• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

77th Independence Day: पीएम मोदी की देश से अपील, सोशल मीडिया पर तिरंगे की डीपी लगाएं

by NewsDesk - 14 Aug 23 | 60

नई दिल्ली। देश में आजादी का पर्व मनाने की तैयारियां चल रही हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की कि वे अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी पर तिरंगे की फोटो लगाएं। खुद प्रधानमंत्री ने भी अपनी ट्विटर प्रोफाइल इमेज बदल दी।

पीएम मोदी ने इस बारे में ट्वीट किया और लिखा-

हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना में आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें, जो देश और हमारे बीच के बंधन को और पक्का करेगा।

दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई

स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इस तरह, देश के प्रमुख खबरों में सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं।

Updates

+