• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

मीडिया हाऊस की पूरी हिस्सेदारी खरीदेगा Adani group

by NewsDesk - 15 Aug 23 | 63

मुंबई। अडानी समूह की कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स के बोर्ड ने डिजिटल समाचार प्लेटफॉर्म क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में शेष 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी है। अडानी समूह के पास पहले से ही क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके बाद अडानी समूह की झोली में अब कंपनी की समूची हिस्सेदारी आ गई है। बता दें कि मार्च, 2022 में अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडयरी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में कुछ हिस्सेदारी हासिल करके मीडिया कारोबार में आने की घोषणा की थी इस साल मार्च में अडानी ग्रुप ने बताया था कि क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है।


शेयर खरीद समझौते की शर्तों के अनुसार 47.84 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया गया था। इस तरह, अब मीडिया सेक्टर में अडानी ग्रुप का दबदबा बढ़ गया है। पिछले साल सितंबर महीने में समूह ने नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) में बहुमत हिस्सेदारी पर नियंत्रण हासिल किया था।

Updates

+