• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

Pakistan अपनी रक्षा करना जानता है ; स्‍वतंत्रता द‍िवस पर जनरल मुनीर ने भारत को दी गीदड़भभकी

by NewsDesk - 16 Aug 23 | 35

इस्‍लामाबाद। टीटीपी आतंकियों और बलूच व‍िद्रोहियों की मार से बेहाल पाकिस्‍तान के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने देश के स्‍वतंत्रता द‍िवस की पूर्व संध्‍या पर भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है। मुनीर ने दावा किया कि कश्‍मीर को उसी तरह से आजादी मिलेगी, जैसे पाकिस्‍तान को 76 साल पहले मिली थी। बलूच‍िस्‍तान के लोगों का अपहरण कर उनकी हत्‍या कर रहे पाकिस्‍तानी सेना के प्रमुख ने कश्‍मीर को लेकर दुनिया से गुहार लगाई। मुनीर के बयान में भारत का खौफ साफ नजर आया। उन्‍होंने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता के लिए खतरा है।


उन्‍होंने कहा कि यह आजादी बहुत संघर्ष के बाद हासिल की है और हम जानते हैं कि कैसे इसकी रक्षा करनी है। उन्‍होंने दावा किया कि भारत हिंदुत्‍व की व‍िचारधारा के आधार पर चल रहा है, और दुनिया को गंभीरता के साथ देखने की जरूरत है। जनरल मुनीर ने भारत को गीदड़भभकी देकर कहा कि पाकिस्‍तान किसी भी आक्रामक अभियान के आगे झुकेगा नहीं। भारत को गीदड़भभकी देकर मुनीर ने खुद मान लिया कि देश में सेना के खिलाफ लोग दो फाड़ हो गए हैं। जनरल मुनीर ने कहा कि पाकिस्‍तानी सेना और देश को बांटने की कोशिश की जा रही है। उन्‍होंने पाकिस्‍तानी जनता को साधने की कोशिश की जो इमरान की गिरफ्तारी के बाद सेना के खिलाफ हो गई है। इमरान समर्थकों ने पिछली बार अपने नेता की गिरफ्तारी के बाद आर्मी के मुख्‍यालय पर हमला कर दिया था। यहीं नहीं लाहौर के कोर कमांडर के घर को जला दिया था। इस ज‍िन्‍ना हाउस कहा जाता था और बाद में कोर कमांडर को बर्खास्‍त किया गया। जनरल मुनीर ने कहा कि सेना और देश के बीच में मतभेद पैदा करने की कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। पाकिस्‍तानी आर्मी चीफ ने जनता को अपने साथ लाने के लिए मजहब का भी सहारा लिया और कुरान की आयतों का उल्‍लेख करके लोगों 

Updates

+