• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

Gwalior में दिखा शोले मूवी सा ड्रामा , Apple मोबाइल के लिए टावर पर चढ़ गया युवक , जानें फिर क्या हुआ?

by NewsDesk - 20 Aug 23 | 103

ग्वालियर। शोले मूवी की तर्ज पर वीरू बनकर एक युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर जमकर हंगामा किया है. लेकिन अंतर सिर्फ इतना था कि वीरू बसंती के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा था और यह युवक एप्पल आईफोन मोबाइल की मांग को लेकर टावर पर चढ़ गया । ग्वालियर के हजीरा इलाके कि यह घटना है शनिवार को यहां पर एक युवक टावर पर चढ़ गया और जमकर हंगामा करने लगा जैसे ही राहगीरों की नजर युवक पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इस बात की सूचना हजीरा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पर पहुंची पुलिस ने युवक को टावर से नीचे उतरने के प्रयास भी शुरू कर दिए इस दौरान हजीरा चौराहा पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक का नाम मोनू है और मोनू का मोबाइल उसका दोस्त छीनकर ले गया है जिससे बह नाराज है और मोबाइल की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा हुआ है फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Updates

+