- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Monday, Dec 23, 2024
by NewsDesk - 20 Aug 23 | 58
ग्वालियर । मध्यप्रदेश के संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा बजरंग दल पर वेन लगाने को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहाकि प्रदेश की जनता ऐसे नेताओं के बारे में अच्छी तरह जानती है कि निजी स्वार्थ के लिए यह स्थान, समय, परिस्थिति को देखकर बदलते रहते है।
ग्वालियर पहुंची ठाकुर ने ग्वालियर में 20 अगस्त को आहूत बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर कहाकि बैठक हमारे यहां सतत होती है और इस बैठक के माध्यम से हम अपने कार्यकर्ताओं को सक्रियता पार्टी की नीति और उन्हें कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करते हैं।
वही बीजेपी की उम्मीदवारों की पहली सूची जारी घोषित होने के बाद टिकट को लेकर बगावत शुरू होने को लेकर कहा कि ।पार्टी परिवार में थोड़ी राजी नाराजगी होती है लेकिन चुनाव में सभी एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जिताएंगे।
संगीत विवि के स्थापना दिवस समारोह में हुई शामिल
मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय का 16वाँ स्थापना दिवस शनिवार 19 अगस्त को समारोहपूर्वक मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह को प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने वर्चुअल रूप से संबोधित किया। यहाँ संगीत विश्वविद्यालय के सभागार में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर के मुख्य आतिथ्य व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साहित्य कुमार नाहर ने की।
अपने वर्चुअल संदेश के जरिए राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष मंगुभाई पटेल ने कहा कि अपना प्रदेश महान कलाकारों की धरती है। इस धरती ने ऐसे महान कलाकार दिए हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय पटल पर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा यह विश्वविद्यालय संगीत एवं कला के क्षेत्र में प्रदेश का एकमात्र विश्वविद्यालय है। इसमें युवाओं को संगीत एवं कला की शिक्षा के माध्यम से हमारी संस्कृति से भी परिचित कराया जा रहा है। उन्होंने 16वे स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों व आचार्यों को बधाई दी। साथ ही कहा कि आने वाली पीढ़ी को भारतीय परंपरा और संस्कृति के बारे में बार-बार बताते रहें, ताकि नई पीढ़ी हमारी गौरवशाली परंपरा से परिचित होकर योग्य नागरिक बन सके।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. के. रत्नम, साधारण परिषद के सदस्य अतुल अधोलिया, चंद्रप्रताप सिकरवार और अनीता करकरे विशेष तौर पर मौजूद रहे। विवि की ओर से वित्त नियंत्रक दिनेश पाठक व सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष प्रो. रंजना टोणपे सहित कर्मचारीगण और छात्रगण मौजूद रहे।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24