• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

CM शिवराज 21 व 22 अगस्त को दतिया जिले को विकास कार्यों की सौगातें देने पहुँचेंगे

by NewsDesk - 21 Aug 23 | 34

नवीन एयरपोर्ट का शिलान्यास और लगभग 224 करोड़ रूपए लागत के 


विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण 

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया एवं प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. मिश्र भी होंगे कार्यक्रमों में शामिल 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 व 22 अगस्त को ग्वालियर संभाग के दतिया जिले में विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें देने पहुँचेंगे। चौहान दतिया में नवीन एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे। साथ ही लगभग 224 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इन कार्यक्रमों में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र भी शामिल होंगे। नवीन एयरपोर्ट का निर्माण लगभग 29 करोड़ 30 लाख रूपए की लागत से होने जा रहा है। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान 21 अगस्त को सायंकाल 4.45 बजे दतिया के नवीन एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय नागरिक उडडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 

21 अगस्त को इन कार्यों का करेंगे शिलान्यास एवं लोकार्पण 

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 अगस्त को दतिया में 64 करोड़ 85 लाख के कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिसमें 29 करोड़ 30 लाख की लागत का नवीन एयरपोर्ट, 14 करोड़ की लागत की 18.3 किलोमीटर लम्बे दतिया से उनाव मार्ग एवं एक करोड़ 55 लाख की लागत से बने शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय का वर्कशॉप भवन शामिल है।   

22 अगस्त को इन कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण 

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 अगस्त को दतिया जिले के सेवढा में 159 करोड़ 19 लाख की लागत के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिसमें 32 करोड़ 59 लाख की लागत का सेवढ़ा में सिंध नदी पर नवीन सेतु का निर्माण, 30 करोड़ की लागत से इंदरगढ, पंडोखर समथर रोड़, 11 करोड़ 95 लाख की लागत के दतिया जिले के सिंहपुरा से तैड़ोत मार्ग में पहूज नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण, 39 करोड़ 89 लाख की लागत के भाण्डेर का सीएम राइज स्कूल, 24 करोड़ 36 लाख की लागत के इंदरगढ़ पिछोर मार्ग पर सिंध नदी पर क्षतिग्रस्त पुल का पुनर्निर्माण, 11 करोड 7 लाख की लागत के भाण्डेर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय का निर्माण, 4 करोड़ 94 लाख की लागत से चिरोली से घोघूखिरिया वाया बुहारा बीकर मार्ग, 3 करोड़ 39 लाख की लागत का सेमई से मार पहारिया होते हुए चिरौली मार्ग एवं एक करोड़ की लागत से उनाव स्थित मौजा झालमऊ में स्टेडियम निर्माण कार्य का भूमिपूजन शामिल है। 

Updates

+