• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

Canada के जंगल में लगी आग, आपातकाल में मेटा से की न्यूज बैन हटाने की मांग

by NewsDesk - 21 Aug 23 | 30

केलोना। पश्चिमी कनाडा में भयंकर आग लगने के कारण यहां आपातकाल घो‎‎‎षित ‎किया गया है। साथ ही सरकार ने मेटा से अपने सोशल मी‎डिया प्लेटफार्म से न्यूज बैन हटाए जाने का आह्वान ‎‎किया है, ता‎कि लोगों की सुरक्षा के ‎‎लिए जरुरी सूचनाएं साझा की जा सकें। ‎मिली जानकारी के अनसार कनाडा में लगातार जंगल में आग की घटनाएं सामने आई। जिसके बीच कनाडाई सरकार ने मांग की है कि मेटा अपने प्लेटफार्मों से डोमे‎स्टिक न्यूज़ पर लापरवाह बैन हटाए ताकि लोगों को देश के पश्चिम में जंगल की आग के बारे में जानकारी साझा करने की अनुमति मिल सके।


गौरतलब है ‎कि कि इंटरनेट दिग्गजों को समाचार लेखों के लिए भुगतान करने की आवश्यकता वाले एक नए कानून के जवाब में मेटा ने इस महीने कनाडा में सभी उपयोगकर्ताओं के लिए अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर समाचारों को ब्लॉक करना शुरू कर दिया था जिसके चलते लोग सोशल मीडिया पर कोई भी न्यूज नहीं देख पा रहे। वहीं अब आग की घटनाओं के बीच सुदूर उत्तरी शहर येलोनाइफ़ में जंगल की आग से भाग रहे कुछ लोगों ने घरेलू मीडिया से शिकायत की है कि समाचार बैन ने उन्हें आग के बारे में महत्वपूर्ण डेटा साझा करने से रोक दिया है। हेरिटेज मंत्री पास्केल सेंट-ओंज ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा ‎कि समाचारों को ब्लॉक करने का मेटा का लापरवाह विकल्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंच को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा ‎कि हम उनसे इस आपातकाल का सामना कर रहे कनाडाई लोगों की सुरक्षा के लिए आज समाचार साझाकरण बहाल करने का आह्वान कर रहे हैं।

Updates

+