• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

हो गई तैयारी, सज गया मंडप, इस दिन सात फेरे लेंगे Parineeti-Raghav

by NewsDesk - 22 Aug 23 | 48

मोस्ट लविंग कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की वेडिंग डेट अब सामने आ गई है। ये खूबसूरत जोड़ी 25 सितंबर को सात फेरे लेने जा रही है। इस खबर के बाद फैंस और भी एक्साइटेड हो गए हैं। कहा जा रहा है कि शादी राजस्थान में होगी। इसके बाद गुरुग्राम में रिसेप्शन रखा जाएगा। हालांकि, आधिकारिक तौर पर शादी की तारीख को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 13 मई 2023 में दिल्ली में कपूरथला हाउस में सगाई की थी।


कपल की इंगेजमेंट की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा अपनी शादी की तैयारी सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू करेंगी और 25 सितंबर को राघव चड्ढ़ा का हमेशा के लिए हाथ थामेंगी।

Updates

+