• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

मंत्री के समर्थक ने खून से लिखा Scindia को खत, कहा- I Love You Maharaj

by NewsDesk - 25 Aug 23 | 39

ग्वालियर। गोहद में कांग्रेस से बीजेपी में आए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में असंतोष देखने को मिल रहा है। यह कार्यकर्ता अपनी चाहते उम्मीदवार को टिकट न मिलने से निराश भी नजर आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं सिंधिया फैंस क्लब के जिला महासचिव जोगेंद्र भीमसेन गुर्जर ने पूर्व विधायक रणवीर जाटव को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को खून से पत्र लिखकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। हालांकि सिंधिया ने अभी इस तरह की किसी चिट्ठी मिलने की सूचना से इंकार किया है।


लाल सिंह आर्य को उम्मीदवार बनाने का विरोध

भाजपा ने विधानसभा चुनाव से 3 महीने पहले अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर भले ही चौंका दिया हो, इस सूची के जारी होने के बाद पार्टी में विरोध के सुर सुनाई देना शुरू हो गए हैं। भाजपा ने गोहद विधानसभा सीट से लाल सिंह आर्य को उम्मीदवार बनाया है। लेकिन उनका विरोध शुरू हो गया है। विधानसभा क्षेत्र के मौ के रूपाबई गांव में मतदाताओं के एक बड़े वर्ग ने पार्टी को वोट ना देने की कसम खाई वहीं ऐनो गांव में रहने वाले सिंधिया फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भीम सिंह गुर्जर ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने खून से चिट्ठी लिखी है। हालांकि ग्वालियर में जब पत्रकारों ने सिंधिया से इस चिट्ठी के बारे में पूछा तो सिंधिया ने कहा कि मुझे इस तरह की कोई सूचना नहीं है।

क्या लिखा है चिट्ठी में

“सादर प्रणाम महाराज साहब, रणवीर जाटव को टिकट नहीं दिया है। कार्यकर्ताओं का भविष्य खतरे में है। उन्होंने पार्टी को खून पसीने से सीचा है। पत्र में लिखा गया है अन्याय नहीं न्याय चाहिए महाराज साहब रणवीर चाहिए। अंत में नीचे आई लव यू महाराज लिखा गया है।“

Updates

+