• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

World Cup 2023 के अभ्यास मैचों का शेड्यूल जारी

by NewsDesk - 26 Aug 23 | 64

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एकदिवसीय विश्व कप 2023 से पहले होने वाले दस अभ्यास मैचों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसमें भारतीय टीम अपने दो अभ्यास मैच इंग्लैंड और नीदरलैंड से खेलेगी। भारतीय टीम 30 सितंबर को अपना पहला अभ्यास मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियममें में इंग्लैंड से खेलेगी। इसके बाद उसका सामना 3 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड से होगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होंगे। अभ्यास मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है : शुक्रवार 29 सितम्बर को तीन अभ्यास मैच खेले जाएंगे। पहला अभ्यास मैच बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में बांग्लादेश बनाम श्रीलंका खेला जाएगा।


वहीं दूसरा मैच इसी दिन दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम व तीसरा न्यूजीलैंड औरा पाकिस्तान के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा। शनिवार 30 सितम्बर को दो अभ्यास मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला भारत और इंग्लैंड, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी वहीं दूसरा ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

सोमवार 2 अक्टूबर इंग्लैंड व बांग्लादेश, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम मंगलवार 3 अक्टूबर को तीन अभ्यास मैच खेले जाएंगे। अफगानिस्तान और श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी भारत और नीदरलैंड, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद।

Updates

+