• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

44 दिवसीय श्री पार्श्वनाथ कल्याण मंदिर विधान संपन्न

by NewsDesk - 28 Aug 23 | 21

ग्वालियर : परम पूज्य गणिनी आर्यिका 105 श्री अंतसमति माताजी ससंघ के मंगल आशीर्वाद एवं मंगल सानिध्य में सकल कार्य सिद्धिकराय, सर्व संकटहराय, सकल दोष निवारणाय, मनवांछित फलदायकाय, समस्त पापक्षय कराक, व्यापार वर्धक 44 दिवसीय श्री पार्श्वनाथ कल्याण मंदिर विधान निष्ठापन एवं महाअर्चना 108 मांडनो द्वारा महावीर भवन में श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान की अखण्ड भक्ति आराधना में 44 दिवसीय श्री पार्श्वनाथ कल्याण मंदिर विधान का आयोजन 14/07/2023 से 27/09/2023 के मध्य संगीतमय व भक्तिपूर्वक आयोजित किया गया। 

महिला-पुरुषों के जोड़ों ने सामूहिक रूप से मंडल जी में अर्ध्य चढ़ाया। ऊंचे-ऊंचे शिखरों वाला मेरा पारस बाबा...,पारस प्यारा लाग्यो चवलेश्वर...,रंग मां रंग मां रे प्रभु...सरीके भजनों पर महिला-पुरुषों ने नृत्य किए।

Updates

+