• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने फिर कहा ‘Sorry’, इस बार पत्नी अक्षता से जुड़ा है कनेक्शन

by NewsDesk - 29 Aug 23 | 43

लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक एक फर्म में अपनी पत्नी की हिस्सेदारी को सही ढंग से घोषित करने में विफल रहे हैं, इस संसद के मानकों की निगरानी के अनुसार, बजट में घोषित एक नई नीति से लाभ होने वाला था। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री सुनक एक बजट प्रावधान के चलते संसदीय जांच के दायरे में आ गए थे। सुनक पर आरोप था कि नए बजट प्रावधान से उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को लाभ मिल रहा है। अक्षता को बच्चों की देखभाल करने वाली कंपनी के जरिये लाभ हो रहा है।



अप्रैल में संसद के मानक आयुक्त डैनियल ग्रीनबर्ग ने प्रधानमंत्री सुनक द्वारा पारदर्शिता नियमों के उल्लंघन की जांच शुरू की, इस चिंता के बाद कि सुनक यह घोषणा करने में विफल रहे कि उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के पास सरकार द्वारा चुनी गई छह बाल देखभाल एजेंसियों में से एक में शेयर हैं।

Updates

+