• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

Russia-Ukraine War : यूक्रेनी ड्रोन ने रूस पर ‎‎किया सबसे बड़ा हमला, भीषण आग लगने से उड़ानें हुईं रद्द

by NewsDesk - 30 Aug 23 | 38

मॉस्को। यूक्रेनी ड्रोन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला ‎किया है। इससे लगी आग के कारण उड़ाने तक रद्द कर दी गई हैं। इधर रूसी अधिकारियों ने यूक्रेन पर बुधवार तड़के देश के छह क्षेत्रों को ड्रोन से निशाना बनाने का आरोप लगाया। यह लगभग 18 महीने पहले यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से रूसी धरती पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला प्रतीत होता है। खबरों के मुताबिक, यूक्रेनी ड्रोन ने सबसे पहले रूस के पश्चिमी स्कोव क्षेत्र के एक हवाई अड्डे को निशाना बनाया, जिससे वहां भीषण आग लग गई। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, रूसी राजधानी के आसपास ओर्योल, ब्रांस्क, रियाजान, कलुगा और मॉस्को क्षेत्र में भी कई ड्रोन मार गिराए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कोव की राजधानी में एक हवाई अड्डे पर हुए ड्रोन हमले में चार आईएल-78 परिवहन विमान क्षतिग्रस्त हो गए। 

स्कोव के गवर्नर मिखाइल वेदेनिकोव ने दिन के उजाले में नुकसान का आकलन करने की आवश्यकता का हवाला देते हुए बुधवार को स्कोव हवाई अड्डे से आने और जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी। 
हालां‎कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो और तस्वीरों में स्कोव शहर के ऊपर धुएं का गुबार और आग की विशाल लपटें दिखाई दीं। वेदेनिकोव ने दावा किया कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग पर काबू पा लिया गया है। स्कोव एकमात्र ऐसा रूसी क्षेत्र बताया जा रहा है, जहां ड्रोन हमलों से नुकसान हुआ। रूसी सेना के मुताबिक, ब्रायंस्क क्षेत्र में तीन ड्रोन को मार गिराया गया। वहीं, ओर्योल के गवर्नर आंद्रेई क्लिचकोव ने बताया कि क्षेत्र में दो ड्रोन विमानों को मार गिराया गया। हालां‎कि इन क्षेत्रों में किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।

Updates

+