• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

Iraq: 2016 बम विस्फोट के 3 दोषियों को दी गई फांसी, हमले में हुई थी 300 से अधिक लोगों की मौत

by NewsDesk - 30 Aug 23 | 37

बगदाद। इराक ने 2016 के बम विस्फोट के लिए दोषी ठहराए गए तीन लोगों को फांसी दे दी है। इस विस्फोट में बगदाद शॉपिंग मार्केट में करीब 323 लोग मारे गए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली थी। सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा- पीएम मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने पीडि़तों के परिवारों के साथ एक बैठक की। उन्होंने परिवार वालों को बताया कि घटना में शामिल तीन प्रमुख आरोपियों को फांसी की सजा दी गई है। ये विस्फोट अमेरिका में हुए 9/11 हमले के बाद दुनिया का सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक था।

Updates

+