- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Monday, Dec 23, 2024
by NewsDesk - 02 Sep 23 | 55
भोपाल । जैसे – जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे बीजेपी में भगदड़ मचती जा रही है । आपसी कलह से जूझ रही बीजेपी से बड़े नेताओं का पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला जारी है । आज कमलनाथ ने बीजेपी को फिर बड़ा झटका दिया । आज बीजेपी के 9 नेता बीजेपी से त्यागपत्र देकर कांग्रेस में शामिल हो गए । आज शामिल हुए नेताओं में बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत और झांसी से सांसद रहे सुजान सिंह बुंदेला के बेटे शामिल है । इससे बुंदेलखंड में यूपी से लगे इलाके में कांग्रेस को बड़ा लाभ मिलेगा।
कमलनाथ ने दिलाई कांग्रेस की सदस्यता
आज कॉंग्रेस कार्यालय में आयोजित एक सादा संमारोह में बीजेपी के 9 बड़े नेता पहुंचे और उन्होंने पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस जॉइन की । कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई ।
यह लोग बीजेपी छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल
आज जिन प्रमुख बीजेपी नेताओ ने अपनी पुरानी पार्टी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली उनमें निम्न लोग शामिल हैं –
1 भंवर सिंह शेखावत पूर्व विधायक भाजपा, जिला धार
2 चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा जिला सागर, दो बार झांसी से सांसद रहे सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र
3 वीरेंद्र रघुवंशी भाजपा विधायक कोलारस जिला शिवपुरी
4 छेदीलाल पांडे , शिवम पांडे कटनी
5 अरविंद धाकड़ शिवपुरी
6 अंशु रघुवंशी गुना
7 डॉ केशव यादव भिंड
8 डॉ आशीष अग्रवाल गोलू, भोपाल भाजपा के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे
9 महेंद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम
विधायक रघुवंशी दो दिन पहले हुए थे शामिल
इससे पहले दो दिन पहले शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के एमएलए वीरेंद्र रघुवंशी ने अपनी पार्टी से त्यागपत्र देकर कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी । अब आज फिर कांग्रेस ने बीजेपी को एक तगड़ा झटका दे दिया।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24