• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

Politics News : Jyotiraditya Scindia ने प्रभात झा से बंद कमरे में की चर्चा, सियासी पारा चढ़ा

by NewsDesk - 02 Sep 23 | 90

ग्वालियर। जैसे – जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे बैसे बीजेपी में नए नए समीकरण बनने लगे है । कभी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुखर विरोधी होकर उन्हें सबसे बड़ा भूमाफिया तक कह देने वाले बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा की अब सिंधिया से नजदीकियां बढ़ती जा रहीं हैं । सिंधिया आज अचानक झा के मुरार स्थित घर पहुंचे और लंच के बहाने उनसे बन्द कमरे में गुफ्तगू की । 


पहला मौका है जब सिंधिया झा के ग्वालियर स्थित घर पर गए हों । इससे पहले राष्ट्रपति जब जयविलास में लंच के लिए गईं थी तब सिंधिया ने झा को भी बुलाया था। गौरतलब है कि झा को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का विरोधी माना जाता है । अभी एमपी चुनावो की कमान तोमर को ही सौंपी गई है इसके बाद सिंधिया का झा के घर जाना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Updates

+