• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

जल्द Pakistan छोड़ सकते हैं Imran Khan

by NewsDesk - 03 Sep 23 | 49

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस वक्त जेल में हैं। द डेली पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक खान और फौज के बीच एक डील के लिए बातचीत चल रही है। इसके तहत खान जेल से रिहा हो सकते हैं और इसके बाद पाकिस्तान और पॉलिटिक्स दोनों छोड़ सकते हैं।


कहा जा रहा है कि पिछले दिनों इमरान की दोनों बहनों और पत्नी बुशरा ने अटक जेल में इमरान से मुलाकात के दौरान उन्हें एक मैसेज दिया। यह मैसेज एक दोस्त का था। ये दोस्त ब्रिटेन की एक ताकतवर शख्सियत है। इमरान को सरकारी खजाने (तोशाखाना) के तोहफे बेचने का दोषी पाया गया था। 5 अगस्त से वो जेल में हैं। इस केस में उन्हें जमानत मिली तो सीक्रेट लेटर चोरी केस (साइफर गेट मामला) में रिमांड पर भेज दिया गया।

Updates

+