• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

Italy Train Accident : इटली में तेज़ रफ़्तार ट्रेन की चपेट में आकर 5 रेलकर्मियों की मौत

by NewsDesk - 04 Sep 23 | 29

रोम। उत्तरी इटली के ब्रैंडिज्जो स्टेशन के बाहर एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से 5 रेलकर्मियों की मौत हो गई। एक समाचार एजेंसी ने एक बयान में बताया कि देश के रेल नेटवर्क आरएफआई ने बुधवार देर रात हुई घटना की पुष्टि की है।



आरएफआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि कर्मचारी पटरियों पर नियमित रखरखाव का काम कर रहे थे जब वे लगभग 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए। ट्रेन में 12 डिब्बे थे, लेकिन उनमें सामान नहीं था। ट्यूरिन ने दुर्घटना की की जांच शुरू कर दी है। इधर एक बयान में इटली की प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने दुर्घटना पर दुख जताया है।

Updates

+