• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

सनातन धर्म पर उंगली उठा रहे मंत्री उदयनिधि स्टालिन को देश की जनता अनस्टॉल कर देगी: Narottam Mishra

by NewsDesk - 05 Sep 23 | 48

सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर सियासी बवाल जारी है। भाजपा उदयनिधि के बयान को लेकर कांग्रेस और डीएमके पर हमलावचर है, इसी बीच मध्‍य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने इस बयान को लेकर I.N.D.I.A. अलायंस पर निशाना साधा है।


दरअसल, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म पर उंगली उठा रहे घमंडिया गठबंधन के सहयोगी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन को देश की जनता अनस्टॉल कर देगी। उन्होंने आगे कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के लोग सिर्फ सनातन धर्म के खिलाफ ही बोल सकते हैं, हिम्मत नहीं है कि किसी और धर्म के खिलाफ बोल दें।

Updates

+