• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Jan 05, 2025

Shahrukh ने बुर्ज खलीफा पर जारी किया जवान का ट्रेलर

by NewsDesk - 06 Sep 23 | 51

मुंबई। दुबई की बुर्ज खलीफा पर बालीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान ने फिल्म जवान का ट्रेलर जारी किया था। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लाखों लोग ट्रेलर देख चुके हैं। फिल्म में शाहरुख के कई लुक दिखाए गए हैं। शाहरुख ने अपने लुक को लेकर एक घोषणा की है जो सबका ध्यान खींच रही है। शाहरुख ने ट्रेलर रिलीज करने के बाद लुक को लेकर बातचीत की। शाहरुख ने कहा कि इस लुक के लिए मैं गंजा भी हुआ, और ये ऐसी चीज है जिसे मैं दोबारा अपनी जिंदगी में कभी नहीं करूंगा। ये पहली और आखिरी बार है जब मैं गंजा हुआ हूं। अभी आप लोगों के लिए मैं गंजा भी हो गया हूं, तो इसी की इज्जत के लिए थिएटर में चले जाना। क्या पता मौका मिले ना मिले दोबारा गंजा देखने का। शाहरुख ने स्टेज पर ‘जिंदा बंदा’ गाने पर डांस किया।

इसके साथ ही उन्होंने ‘चलेया चलेया’ का अरेबिक वर्जन भी लॉन्च कर उस पर झूमे। शाहरुख ब्लैक टी-शर्ट, ब्लैक पैंट के साथ राल जैकेट में आकर्षक लग रहे थे। जवान के डायरेक्टर एटली कुमार हैं। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा के खास रोल हैं। दीपिका पादुकोण का कैमियो है। बता दें कि पिछले दो वर्ष चर्चाओं में रही शाहरुख की बहुप्रतीक्षित जवान 7 सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में पठान से ज्यादा क्रेज नजर आ रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जवान हिन्दी सिनेमा में शाहरुख खान की 2री ऐसी फिल्म होगी जो बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल हो जाएगी। ट्रेलर ने जारी होने के बाद दर्शकों का जो प्रतिसाद पाया है वह हैरान करने वाला है।

Updates

+