• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

पाकिस्तानी सेना ने किया राष्ट्रपति भवन पर कब्जा ! आरिफ अल्वी को धमकाया, जबरन खाली कराया दफ्तर

by NewsDesk - 06 Sep 23 | 57

कराची। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक माने जाने वाले राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को सेना ने अपने घेरे में ले लिया है। यह कदम अल्वी को चुनावी तारीखें घोषित करने से रोकने के लिए उठाया है। नाटकीय घटनाक्रम में राष्ट्रपति भवन की चौथी मंजिल पर स्थित राष्ट्रपति के दफ्तर को पूरी तरह से खाली करा लिया गया। वहां मौजूद स्टाफ को दफ्तर से निकल जाने के लिए कह दिया गया।

सेना प्रमुख असीम मुनीर और आईएसआई के डीजी जनरल नदीम अंजुम के वहां पहुंचने से पहले पाकिस्तानी आर्मी ने भवन की चौथी मंजिल को अपने कब्जे में ले लिया।

Updates

+