• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

Lahore में Super-4 मुकाबले में Virat की जर्सी में नजर आया एक प्रशंसक

by NewsDesk - 08 Sep 23 | 49

लाहौर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के प्रशंसकों की तादाद पाकिस्तान में भी काफी अधिक है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एशिया कप 2023 सुपर फोर में मेजबान पाक और बांग्लादेश के उद्घाटन मैच में एक प्रशंसक को विराट कोहली के नाम और 18 नंबर वाली जर्सी पहने देखा गया। क्रिकेट प्रशंसकों ने विराट के प्रति दिवानगी रखने वाले इस प्रशंसक के वीडियों को जमकर वायरल किया है।

इससे पहले पाक प्रशंसकों ने कहा था कि वे चाहते हैं कि भारतीय टीम यहां आये जिससे हमें विराट का खेल देखने को मिले। इस सुपर फोर मैच में पाक ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा है। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते पाक को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे उसने इमाम उल हक 78 और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक की बदौलत तीन विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। इससे पहले बांग्लादेश टीम ने कप्तान शाकिब अल हसन के 53 और मुश्फिकुर रहीम ने 64 रनों की सहायता से 192 रन बनाये। पाक की ओर से हारिस रउफ और नसीम शाह ने सबसे ज्यादा 4 और 3 विकेट लिए।

Updates

+