• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

G20 Summit India : Biden ने मोदी के साथ बैठक में उठाया मानवाधिकार, प्रेस की आजादी का मुद्दा

by NewsDesk - 12 Sep 23 | 43

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मोदी के साथ हुई बैठक में मानवाधिकार तथा प्रेस की आजादी का मुद्दा उठाया है। उन्होंने ‎वियतनाम पहुंचने पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा ‎कि भारत में हाल ही में संपन्न जी20 में किए गए महत्वपूर्ण व्यवसाय पर सहम‎ति के अलावा भारत से यूरोप तक फैले रेल-जहाज आर्थिक गलियारा को बनाने में सक्षम होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक में उन्होंने मानवाधिकारों के सम्मान के महत्व, नागरिक समाज और स्वतंत्र प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका जैसे मुद्दे उठाए। भारत और वियतनाम के अपने दौरे के दूसरे चरण में हनोई में एक संवाददाता सम्मेलन में बाइडन से चीन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बारे में भी पूछा गया, जो जी20 बैठक में शामिल नहीं हुए थे। यही वजह रही ‎कि बाइडेन यूक्रेन के बारे में सवालों से घिरे हुए थे। बाइडन ने अपनी शुरुआती टिप्पणी में मोदी के नेतृत्व और उनके आतिथ्य और जी20 की मेजबानी के लिए धन्यवाद दिया।

बाइडन ने कहा कि उन्होंने और मोदी ने इस बारे में पर्याप्त चर्चा की कि हम पिछले जून में प्रधानमंत्री की व्हाइट हाउस यात्रा के आधार पर भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच साझेदारी को कैसे मजबूत करना जारी रखेंगे।बाइडन ने पारंपरिक राजकीय रात्रिभोज के साथ मोदी की राजकीय यात्रा की मेजबानी की थी, जो भारतीय प्रधानमंत्री के लिए पहला था। बाइडन ने आगे कहा ‎कि जैसा कि मैं हमेशा करता हूं, मैंने मिस्‍टर मोदी के साथ मानवाधिकारों के सम्मान और एक मजबूत और समृद्ध देश के निर्माण में नागरिक समाज और स्वतंत्र प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका के महत्व को उठाया। हो सकता है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति उस मुद्दे को पहले से ही दबाने की कोशिश कर रहे हों, जिसके बारे में अमेरिकी प्रेस नियमित रूप से उनसे और उनके अधिकारियों से पूछती रही है। बता दें ‎कि जून में यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के साथ किए गए दुर्लभ संवाददाता सम्मेलन में मोदी से दो सवाल पूछे गए थे।


अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने अपने भारतीय समकक्षों के साथ इन मुद्दों को उठाने में संकोच नहीं किया है, लेकिन एक देश द्वारा दूसरे देश को उपदेश देने के तरीके से नहीं, बल्कि एक साझा चुनौती के रूप में, संदर्भ पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थकों द्वारा 2020 के राष्ट्रपति चुनाव और 6 जनवरी के विद्रोह को विफल करने के प्रयासों का है, जिसके लिए उन्हें दो अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराया गया है। जी20 बैठकों के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, यह जलवायु संकट, खाद्य सुरक्षा और शिक्षा को मजबूत करना है, वैश्विक स्वास्थ्य और स्वास्थ्य सुरक्षा को आगे बढ़ाना है।

Updates

+