• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

Ukrain का दावा; कालासागर तेल के प्रमुख केंद्र को पुनः कब्जे में लिया

by NewsDesk - 13 Sep 23 | 58

कीव। यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि उसने काला सागर में गैस और तेल निकालने के प्रमुख केंद्र को रूस से वापस अपने कब्जे में ले लिया और बखमुत के पास कब्जे वाले क्षेत्रों में भी उसे बढ़त मिल रही है। गौरतलब है ‎कि बखमुत पूर्वी यूक्रेन का शहर है जो युद्ध के चलते खंडहर में तब्दील हो चुका है।

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वापस कब्जे में लिया गया बॉयको टॉवर केंद्र एक प्रमुख ऊर्जा स्रोत है और इस संपत्ति पर रूस ने 2015 में कब्जा जमा लिया था तथा इसका इस्तेमाल हेलीकॉप्टरों के उड़ान भरने के लिए किया जा रहा था। खुफिया निदेशालय ने कहा, ‎कि रूस को काला सागर के पानी को पूरी तरह से नियंत्रित करने की क्षमता से वंचित कर दिया गया है, और इससे यूक्रेन क्रीमिया को फिर से हासिल करने के एक कदम और आगे बढ़ गया है।

Updates

+