• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

ताल कहरवा में गायन, कथक और स्वांग नाट्य के जरिए दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

by NewsDesk - 16 Sep 23 | 103

स्वीप के तहत अटल सभागार में सजी “एक शाम आपके नाम” संध्या 

मतदाता जागरूकता के लिए ग्वालियर जिले के शुभंकर का भी हुआ लोकार्पण 

संभागीय कमिश्नर, एडीजीपी, संगीत वि.वि. के कुलपति, कलेक्टर व सीईओ भी बने साक्षी 

ताल कहरवा में सजग मतदाता पर सुमधुर गायन तो देश की सुंदरता को कथक नृत्य में पिरोकर मतदान का संदेश और बुंदेलखंड की सुप्रसिद्ध स्वांग शैली में नाटक के माध्मय से बगैर लालच के मतदान करने के लिये जन-जागरण। साथ ही मतदाताओं को वोट डालने के लिये कागज पर उकेरे गए आकर्षक चित्र (पेंटिंग) । मौका था राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिये सजी “एक शाम आपके नाम” । 

 मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित इस सांस्कृतिक संध्या में संभाग आयुक्त  दीपक सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साहित्य कुमार नाहर, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार एवं संगीत विश्वविद्यालय के कुल सचिव राकेश सिंह कुशवाह सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। 

शुभंकर का हुआ लोकार्पण, मतदाताओं को करेगा जागरूक  

 इस अवसर पर संभाग आयुक्त दीपक सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा एवं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिले में मतदाता जागरूकता के लिये तैयार किए गए शुभंकर (मैस्कट) का लोकार्पण भी किया। इस शुभंकर के माध्यम से मतदाताओं को गंभीर संदेश दिया गया है। शुभंकर में दिखाया गया है कि भारत अब चाँद पर पहुँच चुका है, क्या आप सब मतदान केन्द्र तक पहुँचेंगे। आशय साफ है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में सभी अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। 

ताल कहरवा में मतदाता जागरूकता गीत का सुमधुर गायन 

मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित “एक शाम आपके नाम” में राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने मंच पर अलग-अलग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने की सफल कोशिश की। गायन विभाग के छात्र- छात्राओं ने ताल कहरवा में लोकतंत्र है मंदिर मतदाता है ईश्वर...की आकर्षक प्रस्तुति दी। इसी क्रम में ताल कहरवा में ही डॉ. मनीष करवड़े द्वारा रचित व स्वरबद्ध सजग नागरिक मतदाता होने का फर्ज निभाएंगे मत देकर हम लोकतंत्र का अपने मान बढ़ाएंगे...की मधुरम प्रस्तुति हुई। 

भरतनाट्यम में शिव आराधना और मतदान का संदेश 

संगीत विश्वविद्यालय के भारतनाट्यम के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति की शुरूआत ध्यान श्लोक के साथ की, जिसमें भगवान शिव की आराधना को नृत्य के माध्यम से दिखाया। इसके बाद पुष्पांजलि में श्री गणेश की आराधना की और अंत में राग देश, आदि ताल में लिपिबद्ध तिल्लाना की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसके माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए एक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। 

कथक से दिखाई देश की सुंदरता और दिया संदेश वोट जरूर डालें 

संगीत विश्वविद्यालय के कथक विभाग के छात्र- छात्राओं द्वारा डा. अंजना झा के निर्देशन में तैयार मतदाता भाग्य विधाता कथक नृत्य संरचना के माध्यम से अद्भुत प्रस्तुति की गई। इसमें नवाचार प्रयोग करते हुए शास्त्रीय व उपशास्त्रीय नृत्यों द्वारा मप्र सहित देशभर की भाषाओं व नृत्य शैलियों द्वारा भारत की सुंदरता का बखान करते हुए मतदान करने का संदेश दिया गया।

स्वांग शैली पर आधारित नाटक

गायन और वादन के बीच एक और आकर्षक प्रस्तुति “एक शाम आपके नाम” संध्या में संगीत विश्वविद्यालय के नाट्य विभाग द्वारा दी गई। इसमें डा. हिमांशु द्विवेदी के मार्गदर्शन व निर्देशन में तैयार बुंदेलखंड की स्वांग शैली पर आधारित 25 मिनट के नुक्कड़ नाटक ‘मतदान’ के माध्यम से 24 कलाकारों ने मतदान का महत्व बताया और लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही यह भी संदेश दिया कि वोट आपका अधिकार है, लालच में आकर इसका दुरूपयोग न करें।

पोस्टर्स के जरिए बताया मतदान का महत्व 

मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित संध्या में संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के चित्रकला और मूर्तिकला विभाग के छात्र- छात्राओं ने डा. बलवंत भदौरिया और डा. एसके मैथ्यू के मार्गदर्शन में तैयार 15 पोस्टर्स और 10 पेंटिंग्स के माध्यम से मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया। 

सभी ने मतदान करने के लिये ली सामूहिक शपथ 

मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित “एक शाम आपके नाम” कार्यक्रम के अंतिम चरण में संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साहित्य कुमार नाहर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह और जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी विवेक कुमार सहित इस आयोजन में मौजूद सभी प्रतिभागियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में अनिवार्यत: मतदान करने की शपथ ली। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर सिंह ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। 

आरंभ में संभाग आयुक्त दीपक सिंह सहित अन्य अतिथियों ने संगीतमयी सरस्वती वंदना के बीच दीप प्रज्ज्वलन कर मतदाता जागरूकता पर सजी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष प्रो. रंजना टोणपे, कार्यक्रम संयोजक डा. संजय सिंह व विवेक पांडेय, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. विजय दुबे एवं परियोजना अधिकारी अनुपम शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एस बी ओझा ने किया। 

Updates

+