• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

Jammu Kashmir बारामूला में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

by NewsDesk - 16 Sep 23 | 54

जम्मू कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के चौथे दिन सुरक्षाबलों ने आज सुबह एक आतंकी को मार गिराया। इस इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर रखा है, यहां कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इस बीच अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में सुरक्षा बलों का एंटी टेरर ऑपरेशन लगातार चौथे दिन भी जारी है. दो से तीन आतंकी जंगलों में छिपे हुए हैं। आतंकवादियों का पता लगाने के लिए चल रहे तलाशी अभियान में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाल ही में एक फुटेज सामने आया है जिसमें आतंकी अपनी जान बचा कर भागते दिखाई दे रहे हैं। सेना की कार्रवाई से पस्त आतंकी जान बचाने के लिए भागते दिखाई दे रहे हैं। ड्रोन से की जा रही निगरानी के आधार पर सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के छिपने की जगह पर मोर्टार से गोले दागे हैं। इसके अलावा सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर रखा है। ऐसा लगता है कि अब आतंकियों की खैर नहीं है। सेना इस मुठभेड़ में जल्द ही विजय पा लेगी।
दक्षिण कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके के गडोले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बुधवार सुबह सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के कमांडिंग अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट के साथ ही एक सैनिक ने अपनी शहादत की। सेना के जवानों की शहादत बेकार न जाए इसके लिए भारतीय सेना चुन-चुनकर आतंकियों से बदला ले रही है। आतंकियों की संख्या 3 से अ‎धिक होने की संभावना है, ‎जिसमें लश्कर-ए-तैयबा आतंकी उजैर खान भी शामिल है, सूत्रों ने बताया ‎कि साधारण आतंकवादी किसी मुठभेड़ को इतने लंबे समय तक नहीं खींच सकते। ये अत्याधु‎निक ह‎थियारों से लैस प्रशिक्षित आतंकी हैं।

Updates

+