• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

Biden राष्ट्रपति बनने के काबिल नहीं -Donald Trump

by NewsDesk - 18 Sep 23 | 18

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बाइडेन को सपोर्ट करने के बहाने फिर एक बार उनका मजाक उड़ाया है। रविवार को नेशनल ब्रॉडकास्टिंग कंपनी को इंटरव्यू देते समय ट्रम्प ने 2024 इलेक्शन के बुजुर्ग पॉलिटिकल लीडर्स पर चल रही बहस पर टिप्पणी की।


ट्रम्प ने कहा- बाइडेन दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए अभी उतने भी बूढ़े नहीं हुए है, लेकिन मुझे लगता है कि वह इस पद के लिए काबिल नहीं है। ये ज्यादा बड़ी समस्या है। इंटरव्यू में ट्रम्प ने कहा- दुनिया के कुछ ग्रेट लीडर्स 80 साल के हो चुके हैं। हालांकि, मैं अभी इसके आसपास भी नहीं हूं।

Updates

+