• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

टीम India ने Sri Lanka को हराकर 8वीं बार जीता Asia Cup का खिताब, फाइनल में सिराज ने बरपाया कहर

by NewsDesk - 18 Sep 23 | 26

हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर आठवीं बार एशिया कप जीत लिया। सिराज ने 21 रन देकर छह विकेट लेते हुए श्रीलंका को एशिया कप के सबसे कम स्कोर 50 रन पर ढेर कर दिया। श्रीलंकाई बल्लेबाज सिर्फ 92 गेंदें (15.2 ओवर) खेल पाए। जवाब में शुभमन गिल (27*) और ईशान किशन (23*) ने महज 6.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।


यह एशिया कप इतिहास का सबसे एकतरफा फाइनल रहा, जिसमें विजेता टीम को 263 गेंद शेष रहते 10 विकेट से जीत मिली। भारत का यह एशिया कप का 10वां फाइनल था। श्रीलंका के साथ एशिया कप में यह उसका आठवां फाइनल था, जिसमें भारत को पांचवीं बार जीत मिली। सिराज ने पारी के चौथे और अपने दूसरे ओवर में चार विकेट लिए। वनडे में इससे पहले किसी भारतीय गेंदबाज ने ऐसा नहीं किया था। यही नहीं उन्होंने 16 गेंद के अंतराल में सबसे तेज पांच विकेट लेकर चमिंडा वास (श्रीलंका) के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। वास ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों के अंदर पांच विकेट लिए थे

Updates

+