• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

Siraj की दरियादिली ने जीता सबका दिल

by NewsDesk - 19 Sep 23 | 49

नई दिल्ली। मोहम्मद सिराज की दरियादिली के लिए हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। पहले मैच जीताया फिर प्राइस मनी श्रीलंका के मैदानकर्मियों को भेंट कर सबका मन जीत लिया। मोहम्मद सिराज को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए एशिया कप 2023 के फाइनल का मैन ऑफ द मैच चुना गया। रविवार की शाम कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में सिर्फ एक नाम की गूंज रही और वो नाम था मोहम्मद सिराज का ‎‎जिन्होंने 7 ओव्हर में 6 बल्लेबाजों को पवे‎लियन भेजा। एशिया कप 2023 के फाइनल में सिराज श्रीलंका के बैटिंग ऑर्डर पर कहर बनकर टूटे। महज 7 ओवर के स्पेल में मियां ने विपक्षी टीम के बैटिंग ऑर्डर की धज्जियां उड़ाकर रख दी। ऐतिहासिक स्पेल फेंकने के बाद सिराज ने मैच के बाद कुछ ऐसा काम किया, जिसकी हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है।


मोहम्मद सिराज एशिया कप 2023 के फाइनल का मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने पहुंचे, तो उन्होंने एलान किया कि उन्होंने यह अवॉर्ड और प्राइस मनी श्रीलंका के मैदानकर्मियों को भेंट कर दी। सिराज की इस दरियादिली के लिए भारतीय तेज गेंदबाज की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने 7 ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन खर्च किए और छह श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। सिराज एशिया कप के इतिहास में छह विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय और कुल दूसरे गेंदबाज बने। इससे पहले साल 2008 अंजता मेंडिस ने इस टूर्नामेंट में छह विकेट लेने का कारनामा किया था।

Updates

+