• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

Samsung को 500 करोड़ का PLI प्रोत्साहन मिलेगा

by NewsDesk - 21 Sep 23 | 47

नई दिल्ली। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को 2020-21 में मोबाइल फोन के अतिरिक्त उत्पादन के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत 500 करोड़ रुपए का प्रोत्साहन मिलेगा। कंपनी ने 900 करोड़ रुपए के पीएलआई प्रोत्साहन का दावा किया था। इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 2020 में घोषित पीएलआई योजना के तहत सैमसंग ने यह दावा किया था।


नाम न छापने की शर्त पर सरकारी अधिकारी ने कहा ‎कि मामला सुलझ गया है। कंपनी को करीब 500 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस बारे में कंपनी के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने कहा ‎कि हम इस समय प्रोत्साहन भुगतान को लेकर भारत सरकार के साथ चर्चा के एक उन्नत चरण में हैं। सैमसंग 26 वर्षों से अधिक समय से भारत का एक प्रतिबद्ध भागीदार है। हम पीएलआई योजना को सफल बनाने के लिए विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

Updates

+