• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

विधानसभा चुनाव से पहले BJP को लगा झटका

by NewsDesk - 22 Sep 23 | 47

पार्टी में सबकुछ अच्छा होने का दावा करने वाली भाजपा को विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा झटका लगने वाला है, गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा की पूर्व विधायक ममता मीणा ने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है, उन्होंने कहा कि भाजपा में अब समर्पित कार्यकर्ताओं की जरुरत नहीं हैं, वे 19 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष के सामने भाजपा के सभी पदों से त्यागपत्र दे देंगी। 

मप्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा घोषित 39 उम्मीदवारों की सूची में पार्टी ने पूर्व विधायक ममता मीणा का टिकट काट दिया और उनकी जगह प्रियंका मीणा को उम्मीदवार बनाया है, तब से ममता मीणा नाराज है, उनका कहना है कि लगातार पार्टी के लिए समर्पित रही उसका ये परिणाम उन्हें मिला है। आपको बता दें कि ममता मीणा पूर्व जिला पंचायत अद्याक्ष हैं, वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य है और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैं। 

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन पर मेरे समर्थकों ने मुझे जनादेश देते हुए कहा कि चुनाव तो आपको ही लड़ना है हम सब आपके साथ हैं, तो मैंने जनादेश यात्रा निकालने का फैसला लिया और आज से जनादेश यात्रा निकाल रही हूँ ये यात्रा लगातार जारी रहेगी। ममता मीणा ने कहा कि पिछले दिनों जिले में जन आशीर्वाद यात्रा आई थी लेकिन पार्टी ने ना तो मुझे इसका निमंत्रण दिया और ना ही कार्यकर्ताओं को सूचना दी इसलिए मैंने अब भाजपा छोड़ने का फैसला कर लिया है, मैं कल 19 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष के सामने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दूंगी। 

उन्होंने कहा कि भाजपा ने नेताओं उमा भारती जी का अपमान किया अब मेरा अपमान किया आज ये वो भाजपा नहीं बची जो पहले थी , उमा भारती ने दिग्विजय सिंह को हराकर भाजपा की सरकार बनाई थी लेकिन अब पुराने कार्यकर्ताओं को दूध में डली मक्खी की तरह निकाल कर फेंका जा रहा है , 17 सितंबर को चाचौड़ा का टिकट हुआ था मैंने एक महीने इन्तजार किया, लेकिन मेरा लगातार अपमान हो रहा है मैं कैसे यहाँ रह सकती हूँ ।

Updates

+