• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Jan 05, 2025

Parineeti और Raghav आज लेंगे सात फेरे , शादी में कई नेता और फिल्म जगत के लोग होंगे शामिल

by NewsDesk - 24 Sep 23 | 68

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज आखिरकार सात फेरे लेकर सात जन्मों के लिए एक-दूजे के होने जा रहे हैं। आज के दिन जोड़ा अपने परिजनों और करीबियों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधेगा, और इस भव्य शादी का साक्षी उदयपुर का होटल लीला एंड ताज पैलेस बनेगा। इस बिग फैट पंजाबी वेडिंग में राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत तक की नामचीन हस्तियां शिरकत करने पहुंच रही हैं। होटल में कड़ी सुरक्षा है, साथ ही तस्वीर न लेने के लिए मेहमानों के मोबाइल फोन पर स्टीकर लगाए जा चुके हैं। 

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में पूरी हो चुकी हैं। अब यह जोड़ा सात फेरे लेने के लिए तैयार है। इसी कड़ी में राजनीति जगत के दिग्गज भी वेडिंग का हिस्सा बनने पहुंच रहे हैं। शादी के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंच चुके हैं, जिनका राघव के परिजनों ने भव्य स्वागत किया है। 

Updates

+