• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

MP Election 2023 : नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते... 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसद लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी

by NewsDesk - 26 Sep 23 | 49

नई दिल्ली । मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी में 39 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की है इस सूची में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी शामिल है। भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में पार्टी ने सात सांसदों को टिकट दिया है। सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीती पाठक, जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से, कैलाश विजयवर्गीय इंदौर 1 से, प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर से, फग्गन सिंह कुलस्ते निवास से, उदय प्रताप सिंह गाडरवारा से चुनाव लड़ेंगे। भारतीय जनता पार्टी की इस दूसरी सूची से प्रदेश की आगामी राजनीति का संकेत मिलने लगा है। यदि भाजपा सत्ता में वापसी करती है तो सत्ता का चेहरा बदल सकता है। भाजपा ने 39 प्रत्याशियों की जो दूसरी सूची जारी की है उसमें कुछ चौंकाने वाले नाम हैं। इनमें सबसे प्रमुख नाम नरेंद्र सिंह तोमर का है जिन्हें केंद्र की राजनीति से प्रदेश की राजनीति में लाया गया है। और क्यों लाया गया है इसकी कैफियत मौजूदा हालात में तलाशना मुश्किल नहीं है। दो अन्य केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम भी विधानसभा प्रत्याशियों की सूची में है। बहरहाल एक बार फिर चौकाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने जो दूसरी सूची जारी की है उसमें कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी है जिन्हें इंदौर वन से मैदान में उतारा गया है। सिंधिया समर्थक इमरती देवी को एक बार फिर डबरा से टिकट मिला है। सूची में एक अन्य केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का नाम भी है जिन्हें नरसिंहपुर से चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है वहीं सांसद राकेश सिंह भी जबलपुर पश्चिम से विधानसभा प्रत्याशी बनाए गए हैं। 39 सदस्यों की सूची में श्योपुर से दुर्गा लाल विजय, मुरैना से रघुराज कंसाना, लहार से अमरीश शर्मा गुड्डू, भितरवार से मोहन सिंह राठौड़, सेवढ़ा से प्रदीप अग्रवाल, करेरा से रमेश खटीक, राघोगढ़ से हीरेंद्र सिंह बंटी बना, देवरी से बृज बिहारी पटेरिया, राजनगर से अरविंद पटेरिया, सतना से गणेश सिंह, मैहर से श्रीकांत चतुर्वेदी, सीधी से रीति पाठक, सिंहावल से विश्वामित्र पाठक, कोतमा से दिलीप जायसवाल, डिंडौरी से पंकज टेकाम, निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते, कटंगी से गौरव पारदी, गाडरवारा से उदय प्रताप सिंह, जुन्नारदेव से नाथन शाह, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, परासिया से ज्योति डहरिय, घोड़ाडोंगरी से गंगाबाई उईके, उदयपुरा से नरेंद्र शिवाजी पटेल, खिलचीपुर से हजारीलाल दांगी, आगर से मधु गहलोत, शाहजहांपुर से अरुण भीमावत, भीकनगांव से नंदा ब्राह्मणे, राजपुर से अंतर सिंह पटेल, पानसेमल से श्याम बरडे, थांदला से कलसिंह भंवर, गंधवानी से सरदार सिंह मेड़ा, देपालपुर से मनोज पटेल, नागदा खाचरोद से तेज बहादुर सिंह, सैलाना संगीता चारेल का नाम आगामी विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची में है। इस प्रकार भाजपा की दूसरी सूची भी आ चुकी है लेकिन अभी तक कांग्रेस की पहली सूची का कहीं अता-पता नहीं है।

Updates

+