• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Jan 05, 2025

'Swades' एक्ट्रेस गायत्री जोशी का हुआ कार एक्सीडेंट, मौके पर हुई दो लोगों की मौत

by NewsDesk - 07 Oct 23 | 50

रोम। इटली के सार्डिनिया में तेज रफ्तार लैंबॉर्गिनी और फेरारी सुपर कारों की टक्कर के मामले में अभिनेत्री गायत्री जोशी के पति विकास ओबेरॉय की जांच चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार हादसे के वक्त ओबेरॉय ही नीले रंग की लेम्बोर्गिनी हुराकन चला रहे थे। हादसे में स्विट्जरलैंड के एक जोड़े मार्कस क्रौटली और मेलिसा क्रौटली की मौत हो गई थी। वहीं इस दोहरे सड़क हत्याकांड के मामले में 54 वर्षीय व्यक्ति संदिग्धों की सूची में है।दो सुपर कारों के बीच हुई यह टक्कर इतनी भयानक थी कि फेरारी कार जहां पूरी तरह पलट गई, वहीं लेम्बोर्गिनी की छत उड़ गई। हालांकि उसके अंदर बैठे विकास और गायत्री सुरक्षित रहे। एल’यूनियोन सारदा ने लोक अभियोजक जियानगियाकोमो पिलिया के हवाले से बताया कि पुलिस को दुर्घटनास्थल से कई वीडियो मिले हैं और उनमें से प्रत्येक की जांच की जा रही है।



पुलिस के मुताबिक, ओबेरॉय की कार के पीछे एक कार द्वारा कैप्चर की गई क्लिप में से एक में दो-लेन के संकरे राजमार्ग पर कैंपर वैन के पीछे कई स्पोर्ट्स कारें दिखाई दे रही हैं। तभी नीली लेम्बोर्गिनी उस वैन से आगे निकलने की कोशिश करती है। ठीक उसी समय, उनके पीछे चल रही फेरारी दोनों वाहनों से आगे निकलने के लिए तेजी से आगे बढ़ती है और ओबेरॉय की कार से टकरा जाती है। इस हादसे के समय लोरेंजो मैस्कारिन अपनी पत्नी मरीना डेमेट्ज़ के साथ कैंपर में मौजूद थे।

Updates

+