• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

Putin का दावा, Russia ने बनाया ऐसा हथियार जिसकी काट नहीं

by NewsDesk - 08 Oct 23 | 64

मास्को। रूस ने ब्यूरवेस्टनिक मिसाइल की टेस्टिंग की है। ये मिसाइल परमाणु बमों को ले जाने में सक्षम है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा- ये परमाणु मिसाइल हजारों मिल दूर से हमला कर सकती है। हमने सरमत मिसाइल सिस्टम का काम भी पूरा कर लिया है। पहली बार इस मिसाइल का जिक्र 2018 में हुआ था। कई रिपोट्र्स के मुताबिक, ब्यूरवेस्टनिक मिसाइल के पिछले टेस्ट फेल हुए हैं और इसकी खूबियों के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं है।


वहीं, पिछले महीने सैटेलाइट इमेज वायरल हुई थीं, जिनमें आर्कटिक के नोवाया जेमल्या आईलैंड पर रूस की नई न्यूक्लियर फैसिलिटी दिखाई गई थी। इसी जगह सोवियत यूनियन ने 1955 से 1990 तक परमाणु परीक्षण किए थे। साइंस एंड ग्लोबल सिक्योरिटी जर्नल के मुताबिक, यहां 130 परमाणु परीक्षण हुए थे।

Updates

+