• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

तंजानिया की राष्ट्रपति हसन भारत की चार-दिवसीय यात्रा पर

by NewsDesk - 09 Oct 23 | 64

दिल्ली । तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से रविवार को भारत की चार-दिवसीय यात्रा शुरू की। तंजानिया के किसी राष्ट्रपति की आठ साल बाद यह पहली भारत यात्रा है। हसन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वार्ता करेंगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा ‎कि द्विपक्षीय संबंधों को नई गति देते हुए तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन भारत की राजकीय यात्रा पर पहुंचीं। राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद यह भारत की उनकी पहली यात्रा है। हसन ने र‎विवार शाम को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की।


जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा ‎कि भारत की राजकीय यात्रा पर आईं तंजानिया की राष्ट्रपति सुलुहू हसन से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैंने अफ्रीकी संघ को जी20 की स्थायी सदस्यता दिलाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल की सराहना करने पर उन्हें धन्यवाद दिया। तंजानिया की राष्ट्रपति 10 अक्टूबर को दिल्ली में एक व्यापार और निवेश कार्यक्रम में भी शामिल होंगी।

Updates

+