• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

UAE के बाद जस्टिन ट्रूडो ने किया जॉर्डन किंग को फोन, भारत से विवाद पर क्या कहा?

by NewsDesk - 11 Oct 23 | 16

ओटावा। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जॉर्डन के राजा अब्दुल्लाह (द्वितीय) बिन-अल-हुसैन भारत के साथ विवाद पर चर्चा की है। इसके एक दिन पहले की पीएम ट्रूडो ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ भी फोन पर बातचीत कर भारत से तल्खी पर अपनी बात रखी थी।


कनाडा सरकार के मुताबिक पीएम ट्रूडो ने जॉर्डन किंग से बातचीत के दौरान भारत-कनाडा विवाद पर पूरा अपडेट देकर कहा कि कानून के शासन को बनाए रखना विएना कन्वेंशन का सम्मान करना सभी के लिए महत्वपूर्ण है। जॉर्डन के राजा से बातचीत के दौरान ट्रूडो ने इजरायल पर हमास के हमले की भी निंदा की। इस लड़ाई में कनाडा, इजरायल के साथ खड़ा है। कनाडा सरकार पूरे मामले पर नजर रख रही है और अपने अंतररराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ लगातार संपर्क में है।

बता दें कि यूएई के राष्ट्रपति से बातचीत में भी ट्रूडो ने लगभग यही बातचीत की थी। ट्रूडो लगातार कानून का सम्मान करने वाला राग अलापते रहे हैं। पिछले हफ्ते ही ट्रूडो की ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से फोन पर हुई बातचीत हुई थी। तब भी उन्होंने नई दिल्ली और ओटावा के बीच तनाव कम करने तथा कानून के शासन का सम्मान करने पर जोर दिया था।

Updates

+