• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

Pakistani सरकार का परमाणु ऊर्जा विभाग के करीब विस्फोट

by NewsDesk - 12 Oct 23 | 1

लाहौर। पाकिस्तान के डेरा गाजी खान में विस्फोट जैसी आवाज आने की सूचना मिली, जहां पाकिस्तानी सरकार का परमाणु ऊर्जा विभाग स्थित है। बताया गया है कि विस्फोट का प्रभाव घटनास्थल से लगभग 50 किलोमीटर दूर महसूस किया गया। यह कुछ ही घंटों के अंतराल में बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में दो आत्मघाती विस्फोटों के कुछ ही दिनों बाद आया है।

2012 से तहरीक-ए-तालिबान-पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस परमाणु इकाई पर हमले की कई धमकियां दी है। दोहरे विस्फोटों में कम से कम 65 लोग मारे गए। बलूचिस्तान में विस्फोट एक मस्जिद के पास हुआ जब एक हमलावर ने एक पुलिस वाहन के पास विस्फोट कर दिया, जहां लोग पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जुलूस के लिए एकत्र हो रहे थे। खैबर पख्तूनख्वा में भी एक मस्जिद में धमाका हुआ।

Updates

+