• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

तुर्की और रुस ने Hamas-Israel युध्द रुकवाने पर की चर्चा

by NewsDesk - 12 Oct 23 | 35

अंकारा। इजराइल और हमास के आतं‎कियों के बीच चल रहे युध्द को रोकने के प्रयास भी हो रहे हैं। इसके ‎लिए तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत की और फिलिस्तीन-इजरायल के बीच चल रहे तनाव पर चर्चा की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की के संचार निदेशालय द्वारा जारी एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि फोन पर बातचीत के दौरान एर्दोगन और पुतिन ने तनाव को फैलने से रोकने के उपायों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। फोन पर बातचीत में एर्दोगन ने पुतिन से कहा कि नागरिक बस्तियों को निशाना बनाना चिंताजनक है और तुर्की इस तरह के कदमों को ठीक नहीं करता है। इसमें कहा गया है कि एर्दोगन ने क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, पुतिन ने अपनी ओर से इजरायल और गाजा पट्टी में नागरिक पीड़ितों की संख्या में विनाशकारी वृद्धि पर चिंता जताई और कहा कि दोनों नेताओं ने तत्काल युद्धविराम और बातचीत प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की आवश्यकता है।

Updates

+