• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

गाजा कभी भी उस स्थिति में वापस नहीं जाएगा जैसा वह था : इज़रायली रक्षा मंत्री गैलेंट

by NewsDesk - 13 Oct 23 | 17

नई दिल्ली।  इज़रायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बुधवार को कहा कि गाजा कभी भी उस स्थिति में वापस नहीं जाएगा जो वह था और उन्होंने हमास के खिलाफ लड़ाई में इज़रायल रक्षा बल (आईडीएफ) पर सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं. गैलेंट ने हमास को गाजा का आईएसआईएस कहते हुए कहा कि हमास गाजा में बदलाव चाहता था, उसने जो सोचा था उससे यह 180 डिग्री बदल जाएगा. उन्हें इस पल का पछतावा होगा. गाजा कभी भी उस स्थिति में नहीं लौटेगा जहां वह था। 

गाजा सीमा पर तैनात सैनिकों को संबोधित करते हुए इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा कि मैंने सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं. हमने क्षेत्र पर नियंत्रण हासिल कर लिया है और हम पूर्ण आक्रमण की ओर बढ़ रहे हैं. इस बीच, आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि हमास के वरिष्ठ सदस्यों को मारना सर्वोच्च प्राथमिकता है। 

इज़रायल में युद्ध पर नवीनतम अपडेट देते हुए, इज़रायल रक्षा बल ने बुधवार को कहा कि आईडीएफ विमान ने लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन से संबंधित एक आतंकी ठिकाने पर हमला किया गया. उन्होंने बताया कि तोपखाने से गोलाबारी की गई. वहीं कुछ समय पहले आईडीएफ सैनिकों पर दागी गई एंटी टैंक मिसाइल के जवाब में आईडीएफ विमान ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन से संबंधित एक सैन्य निगरानी चौकी पर हमला किया. इसके अलावा, आईडीएफ तोपखाने ने उस क्षेत्र पर हमला किया जहां से प्रक्षेपण शुरू हुआ था।

Updates

+