• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

महायुद्ध में बदल सकता है फिलिस्तीन और इजराइल के बीच की जंग

by NewsDesk - 13 Oct 23 | 22

नई दिल्ली. हमास और इजराइल में जारी युद्ध और तेज होता जा रहा है। इजराइल की मदद के लिये आगे आते हुए अमेरिका ने खतरनाक हथियार और गोला-बारूद से लैस विमान इजराइल भेजा है। अमेरिका हथियारों से लैस विमान ने मंगलवार को वहां से उड़ान भरी है, जो देर राहत इजराइल के नेबातिम एयरबेस पर पहुंची है।वहीं, लेबनान -सीरिया की ओर से इजराइल पर रॉकेट हमले और इराक -यमन की तरफ से हमास के साथ युद्ध में शामिल होने की धमकियां एक बार फिर मिडिल ईस्ट को जंग के साये में धकेल रही है। 


यूएई ने सीरिया को आगाह किया है कि वह इजराइल और हमास की जंग में शामिल न हो। इजराइली सेना आईडीएफ ने भी कहा है कि इजराइली क्षेत्र में दागे गये रॉकेट में कुछ की पहचान सीरियाई रॉकेट के रूप् में हुई है। आईडीएफ के अनुसार सीरियाई रॉकेट इजराइल के एक खुले क्षेत्र में दागे गये है। वहीं, लेबनान ने इजरायली क्षेत्र अविविम के पास एक सैन्य वाहन की तरफ से एंटी टैंक मिसाइल दागा है।

Updates

+