• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

Hamas से जंग के बीच अब Israel का सीरिया पर हमला

by NewsDesk - 14 Oct 23 | 33

नई दिल्ली । इजरायल और हमास के बीच युद्ध अब लगातार और आक्रामक होता जा रहा है। इस बीच इजरायल ने सीरिया के दमिश्क और अलेप्पो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों पर एक साथ हवाई हमला किया है। इन हमलों में ईरान से आए हथियारों को निशाना बनाए जाने का अंदेश जताया जा रहा है।

इजरायली सेना ने दमिश्क और अलेप्पो हवाईअड्डों पर हमले की पुष्टि की है। स्थानीय मीडिया चैनल शाम एफएम का कहना है कि सीरिया सेना ने इन दोनों हमलों को लेकर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसा कहा जा रहा है कि अलेप्पो एयरपोर्ट पर इजरायल के हमले में नुकसान हुआ है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।
सीरिया के सरकारी टीवी चैनल ने सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया कि गुरुवार दोपहर लगभग 1.50 बजे इजरायली सेना ने अलेप्पो और दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों पर रॉकेट दागे। इससे हवआईअड्डों की हवाईपट्टी को नुकसान पहुंचा है। यह हमला गाजा में इजरायल के अपराध से दुनिया का ध्यान भटकाने का प्रयास है। वहीं, इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगाातर हमला कर रहा है। गाजा पट्टी में अब तक इजरायल के हमले में 1100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। लोगों से गाजा पट्टी खाली करने को कहा जा रहा है।

जंग लडऩे के लिए विदेशों से लौट रहे इजराइली

इजराइली मंत्री ने कहा है कि गाजा जब तक बंधक बनाए गए इजराइलियों को छोड़ नहीं देता, तब तक उसे बिजली-पानी नहीं मिलेगा। दरअसल, 9 अक्टूबर को गाजा बॉर्डर पर कब्जे के बाद इजराइल ने गाजा तक होने वाली बिजली सप्लाई रोक दी थी। जिसके बाद 11 अक्टूबर को पूरे गाजा में बिजली सप्लाई ठप हो गई थी। 5 में से 3 वाटर प्लांट्स ने भी काम करना बंद कर दिया है। वहीं, इजराइल में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत ऑपरेशन अजय की शुरुआत कर चुका है। आज रात इजराइल के डेविड बेंगुरिअन एयरपोर्ट से रात 9 बजे चार्टर प्लेन भारत के लिए रवाना होगा। इससे 230 लोग वापस लौटेंगे।

Updates

+