• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Jan 13, 2025

गाजा में घुसी Israeli की सेना, हमास के लड़ाकों को कब्जे में किया

by NewsDesk - 17 Oct 23 | 3

तेल अवीव। इजरायल की सेना ने गाजा में घुसकर कार्रवाई शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार गाजापट्टी पर जमीनी हमला करने के लिए इजरायली सेना अब पूरी तरह तैयार है। इसके लिए गाजा पर जगह-जगह छापेमारी करके हमास के कई लड़ाकों को पकड़ा है। इससे पहले इजरायल ने पर्ची गिराकर दक्षिणी हिस्से में रहने वाले लोगों को पूरे इलाकों को खाली करने की चेतावनी जारी की थी। वहीं, हमास ने लोगों से अपने-अपने घरों में बने रहने की अपील की थी। हालांकि, गाजा की सड़कों पर बड़े पैमाने पर लोग पलायन करते दिखे। इस सबके बीच इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि, ये तो बस शुरुआत है। गौरतलब है कि पिछले शनिवार के बाद से हमास के द्वारा इजरायली हमले में 1300 से अधिक लोग मारे गए हैं। वहीं, फिलिस्तीन के गाजा और वेस्ट बैंक में 1,900 से अधिक लोगों की जान गई है। राष्ट्र के नाम अपने नए संबोधन में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनके देश की सेनाएं शेरों की तरह लड़ रही हैं और यह सिर्फ शुरुआत है। उन्होंने कहा कि गाजा पर आक्रमण अभी भी शुरुआती चरण में ही है।



उन्होंने कहा ‎कि हम अपने दुश्मनों द्वारा किए गए अत्याचारों को कभी नहीं भूलेंगे और हम उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। हम दुनिया या किसी को भी इन अत्याचारों को कभी नहीं भूलने देंगे। हम अपने दुश्मनों पर अभूतपूर्व ताकत से हमला कर रहे हैं। यह केवल शुरुआत है। इस बीच हमास ने इजरायल पर उत्तरी गाजा से भाग रहे नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। उनके अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण की ओर जा रहे काफिलों पर इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 70 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया।


Updates

+