• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

Gaza से पलायन कर रहे फिलिस्तीनीयों पर बमबारी, 70 की मौत

by NewsDesk - 17 Oct 23 | 5

यरुशलम। इजराइल और हमास आतकियों के बीच ‎छिड़ी जंग में ‎निदोष भी मारे जा रहे है। बीती रात गाजा में भी कुछ इसी तरह का हुआ। शहर छोड़कर भाग रहे लोगों पर हवाई हमला हो गया और 70 लोगों की जान चली गई।हमास के अधिकारियों ने बताया कि गाजा शहर को छोड़कर जा रहे लोगों के काफिलों पर इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमलों में 70 लोग मारे गए जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। हमास के मीडिया कार्यालय ने बताया कि गाजा शहर से दक्षिण की ओर जाते समय तीन स्थानों पर कारों पर हमला किया गया। यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि हवाई हमलों का लक्ष्य कौन था और यात्रियों में आतंकवादी थे या नहीं।



सेना ने संभावित जमीनी हमले से पहले निवासियों को शहर खाली करने का आदेश दिया था। इससे पहले अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शुक्रवार को इजराइली नेताओं से कहा कि ‘‘हम आपके साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने उग्रवादी समूह हमास के खिलाफ युद्ध में इजराइल को अमेरिकी समर्थन दोहराया। ऑस्टिन अमेरिका के दूसरे शीर्ष अधिकारी हैं जो गत दो दिन में इजराइल पहुंचे हैं। उन्होंने इजराइल को दिए गए हथियारों और सुरक्षा सहायता का निरीक्षण किया। अमेरिका ने ये हथियार हमास से लड़ाई के पहले सप्ताह में त्वरित सहायता के तौर पर इजराइल को दिए हैं।


Updates

+