• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

भारत के साथ रिश्ते सुधारने में जुटा Canada, ट्रूडो ने दीं नवरात्रि की शुभकामनाएं

by NewsDesk - 17 Oct 23 | 7

कनाडा। खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद से कनाडा और भारत के ‎रिश्ते तल्ख हो गए है, ले‎किन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अब तनाव कम करने में जुटे हुए हैं। अब उन्होंने भारत के साथ कूटनीतिक गतिरोध के बीच नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, नवरात्रि की शुभकामनाएं! मैं हिंदू समुदाय के लोगों और उन सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहा हूं जो इस त्योहार को मना रहे हैं। कनाडाई प्रधानमंत्री की ओर से रविवार को जारी किए गए बयान में कहा गया है, अगली 9 रात और 10 दिनों में कनाडा और दुनियाभर में हिंदू समुदाय के लोग नवरात्रि मनाने के लिए इकट्ठा होंगे। उन्होंने कहा ‎कि नवरात्रि हिंदू आस्था में सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र त्योहारों में से एक है, जो भैंस के सिर वाले राक्षस महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। अकसर इसे स्त्री ऊर्जा के उत्सव के रूप में देखा जाता है, यह दोस्तों और परिवार के लिए एक साथ आने और प्रार्थनाओं, हर्षोल्लासपूर्ण प्रदर्शनों, विशेष भोजन और आतिशबाजी के साथ सदियों पुरानी परंपराओं का सम्मान करने का समय है।


पीएम ट्रूडो ने कहा ‎कि सभी कनाडाई लोगों के लिए, नवरात्रि हिंदू समुदायों के समृद्ध इतिहास और संस्कृति के बारे में अधिक जानने और कनाडा के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक ढांचे में उनके अमूल्य योगदान को पहचानने का अवसर भी प्रदान करती है। आज के समारोह हमें याद दिलाते हैं कि विविधता कनाडा की सबसे बड़ी शक्तियों में से एक है। ट्रूडो ने अपने परिवार और कनाडा सरकार की ओर से शुभकामनाएं देते हुए आगे कहा ‎कि मैं इस साल नवरात्रि मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।


Updates

+