• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

ओलंपिक में क्रिकेट को फिर शामिल किये जाने पर ICC ने खुशी जतायी

by NewsDesk - 18 Oct 23 | 16

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2028 लॉस ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किये जाने पर खुशी जतायी है। आईसीसी के अनुसार इससे क्रिकेट के दुनिया भर में प्रचार प्रसार में सहायता मिलेगी। गत सप्ताह मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141 वें सत्र में ओलंपिक के कार्यक्रम में क्रिकेट सहित कुछ अन्य खेलों को भी शामिल किये जाने को इसके सदस्यों ने औपचारिक रुप से मंजूरी दी थी। 1900 के पेरिस ओलंपिक के बाद यह पहली बार होगा जब क्रिकेट ओलंपिक में शामिल होगा। आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, मैं अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति और लॉस एंजिल्स को उनके समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। इस मंच के जरिए हम क्रिकेट को और शानदार खेल बनाने का पूरा प्रयास करेंगे।


आईसीसी ने इसके साथ ही भारतीय महिला की पूर्व कप्तान मिताली राज का भी एक बयान जारी किया है जिसमें मितानी ने कहा, यह बहुत हर्ष की बात है कि क्रिकेट अब एक ओलंपिक खेल भी बन गया है और हमारी टीम को लॉस एंजिल्स में इसे खेलने का अवसर मिलेगा। इससे खिलाड़ियों को ओलंपिक स्वर्ण पदक के लिए उतरने का अवसर मिलेगा , इस दौरान वह विश्व भर के अन्य खेलों के शीर्ष खिलाड़ियों से भी मिल सकेंगे। यह दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए हमारे शानदार खेल का आनंद लेने का एक और अवसर है। गौरतलब है कि मुंबई में आईओसी द्वारा लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल करने के लिए अनुमोदित छह खेलों बेसबॉल और सफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश के साथ क्रिकेट भी शामिल था

Updates

+