• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

Arvind Kejriwal ने किया बड़ा ऐलान, गोल्ड मेडलिस्ट को दिल्ली सरकार देगी 1 करोड़ की सम्मान राशि

by NewsDesk - 18 Oct 23 | 21

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय कबड्डी के कप्तान पवन सहरावत को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देगी। पवन ने हाल ही में हुए एशियाई खेलों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि पवन सहरावत को उनके शानदार खेल के लिए बहुत बधाई। इन्होंने दिल्ली और देश का नाम रौशन किया। इसके लिए दिल्ली सरकार पवन को एक करोड़ रुपए की राशि देगी। गौरतलब है कि एशियाई खेलों में दिल्ली के सात खिलाड़ियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में पदक जीते हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी के सम्मान में जल्द ही एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोई खिलाड़ी जीत जाता है तो बहुत से लोग इनाम देते हैं पर असली जरुरत पदक जीतने से पहले होती है। जब एक खिलाड़ी संघर्ष कर रहा होता है, उस सम बहुत कम सरकारें उन खिलाड़ियों की मदद करने के लिए आगे आती हैं।


दिल्ली में हमने खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए तीन तरह की पॉलिसी बनाई है। केजरीवाल ने कहा, खिलाड़ियों की सहायता के लिए हमारी एक योजना मिशन एक्सीलेंस है। इसके तहत जो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक लेकर आता है, उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तैयारी करने के लिए साल में 16 लाख रुपये दिए जाते हैं, जिससे कि वो अपनी कोचिंग कर सके और अच्छे कोच रख सके। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बवाना स्टेडियम को शानदार बना दिया है। नजफगढ़, कैर, मुंडेला, प्रहलादपुर में भी नया खेल परिसर बनकर तैयार हो गया है और पुटकलां में सिंथेटिक ट्रैक बनकर तैयार हो गया है।


Updates

+