• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

सुनील के खिलाफ लामबंद हुए ग्वालियर 15 सीट के कांग्रेसी दावेदार

by NewsDesk - 21 Oct 23 | 37

ग्वालियर। 15 ग्वालियर विधानसभा सीट से सुनील शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद इस सीट से टिकट के दावेदार लामंबद हो गए है इनमें क्षत्रिय समाज के दावेदार मुख्य रूप से शामिल है। 20 अक्टूबर को टिकट की दावेदार मंजूलता राजेंद्र तोमर के निवास मधुवन बिल्डिंग पर इन दावेदारों ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उन्होने सुनील शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए कमलनाथ को पत्र लिखा है और प्रत्याशी बदलने की गुहार लगाई है।


विरोध जताने वाले दावेदारों में योगेंद्र तोमर, सौरभ सिंह तोमर, अशोक सिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह तोमर, मंजूलता राजेंद्र तोमर शामिल हैं। कमलनाथ को लिखे 11 बिंदु के पत्र में कहा गया है कि एआईसीसी ने तय किया था कि 20 हजार से ज्यादा मतों से हारने वाले प्रत्याशी को टिकट नही दिया जाएगा, सुनील शर्मा 34 हजार मतों से हारने वाले प्रत्याशी थे उसके बाबजूद उन्हे टिकट दिया गया, जो गलत है। नगर निगम चुनाव में सुनील शर्मा की पोलिंग और वार्ड दोनों ही हारने की बात भी पत्र में शामिल है। इसके अलावा इन दावेदारों ने कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा पर सिंधिया में आस्था रखने वाले कांग्रेसी होने का आरोप भी लगाया है। वहीं इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इँकार कर दिया है।


Updates

+