• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

IDF का दावा, आतंकवादी समूह से जुड़े सैकड़ों बुनियादी ढांचे नष्ट किए गए

by NewsDesk - 22 Oct 23 | 23

जेरूसलम। इजराइल और हमास के बीच संघर्ष गुरुवार को भी जारी रहा। इजराइली रक्षा बलों ने कहा कि युद्ध की शुरुआत के बाद से फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह से जुड़े सैकड़ों बुनियादी ढांचे नष्ट किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईडीएफ ने कहा कि वह पूरे गाजा पट्टी में हमले जारी हैं। सेना ने कहा कि एंटी-टैंक मिसाइल प्रक्षेपण स्थलों, सुरंग, खुफिया बुनियादी ढांचे, परिचालन मुख्यालय और अन्य मुख्यालयों को नष्ट कर दिया। आईडीएफ ने दावा किया कि दस से अधिक आतंकवादियों को भी मार गिराया गया।



इजरायल-लेबनान सीमा पर चल रहे तनाव के बारे में आईडीएफ ने कहा कि 24 घंटों में पड़ोसी देश से कई टैंक रोधी मिसाइलें दागी गईं। लेबनान से इजराइल में 9 मियाइल दागी गई। हमारी सेनाओं ने इसका जवाब गोलीबारी करके दिया और टैंक फायर का उपयोग करके हिजबुल्लाह आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया।आईडीएफ प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने स्वीकार किया कि हाल के दिनों में हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल के साथ झड़पों में वृद्धि हुई है। कॉनरिकस ने कहा, हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजराइल में कई एंटी-टैंक मिसाइलें दागीं, इससे सैन्य और नागरिक दोनों स्‍थलों को निशाना बनाया गया और दोनों को नुकसान हुआ।


Updates

+