• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

Gaza पट्टी में विस्फोट में कई युद्धग्रस्त शरणा‎र्थियों की मौत की आशंका

by NewsDesk - 23 Oct 23 | 15

गाजा। हमास और इजराइल के बीच चल रही जंग के बीच गाजा पट्टी के एक चर्च में हुए विस्फोट में कई युद्धग्रस्त शरणा‎र्थियों की मौत हो गई है। ये लोग युद्ध के कारण विस्थापित होकर यहां शरण लेने आये थे। हमास ने इस विस्फोट को इजराइल का हमला करार दिया है। चर्च ने इमारत पर इजराइली बमबारी की भी बात कही है। हालांकि, इजराइल की ओर से अभी तक इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है।



हमास नियंत्रित आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि हमले में ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च में बड़ी संख्या में लोगों की मौत और घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह इलाके का सबसे पुराना चर्च है। इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध से विस्थापित होकर बड़ी संख्या में ईसाई और मुस्लिम समुदाय के लोग शरण लेने के लिए यहां रुक गए हैं। सूत्रों के मुताबिक इस हमले में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।


Updates

+